उज्जैन (विशाल सिंह): मध्य प्रदेश के उज्जैन से होमगार्ड को नोटों की गड्डियों के साथ रील बनाना भारी पड़ गया। वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में वह बैड पर बैठा नोट गिन रहा है और आसपास 500- 500 के नोटों की कई गड्डियां बिखरी पड़ी हैं। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस के पास पहुंचा तो उज्जैन एसपी ने एडिशनल एसपी को इस वीडियो की जांच करने के आदेश दिए हैं।
होमगार्ड रवि शर्मा ने “मैं बारिश कर दू पैसों की जो तू हो जाए मेरी क्या होता पैसा पैसों की लगा दूं ढेरी” गाने पर यह वीडियो बनाई है। होमगार्ड ने इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर किया है। रवि शर्मा 500-500 की नोट की गड्डियां पलंग पर फैलाए हुए है।
मामले को लेकर एसपी ने कहा है कि वीडियो की जांच की जा रही है। अगर ये रुपये अवैध हैं तो जब्ती की जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी
Desk of punjab keshari