इटली में भूस्खलन से तबाही — इमरजेंसी लागू
इटली में भारी बारिश के बाद भूस्खलन ने एक लोकप्रिय रिज़ॉर्ट को कीचड़ में दबा दिया, जिससे हालात बेहद गंभीर हो गए हैं।
🔹 सरकार ने पूरे इलाके में आपातकाल (State of Emergency) का ऐलान कर दिया है।
🔹 अब तक की पुष्टि के अनुसार 70 साल के एक बुज़ुर्ग की मौत हो चुकी है।
🔹 बचाव कार्य जारी है, लेकिन मलबे और कीचड़ की वजह से राहत टीमों को मुश्किल हो रही है।
🔹 कई लोग अब भी लापता हैं।
यह हादसा इस बात की चेतावनी है कि यूरोप के कई हिस्से अब मौसम की मार से सुरक्षित नहीं रहे।
Leave a Reply