Spread the love

डीएम गाजीपुर की वीडियो प्रस्तुत कर चुनाव आयोग से हटाने की मांग

आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर डीएम गाजीपुर आर्यका अखौरी को तत्काल पद से हटाने की मांग की है.

उन्होंने इसके साथ 1.03 मिनट का एक वीडियो भेजा है जो नवंबर 2023 का बताया जाता है. इस वीडियो में आर्यका अखौरी डीएम गाजीपुर की कुर्सी पर बैठकर आरएसएस और उसके संगठन सेवा भारती के कार्यक्रम का प्रचार कर रही हैं.

अमिताभ ठाकुर ने अपनी शिकायत में कहा कि यह सर्वज्ञात तथ्य है कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयं सेवक का राजनीतिक विंग और अनुषांगिक संगठन है. ऐसे में एक आईएएस अफसर द्वारा डीएम की कुर्सी पर बैठकर उस संगठन का प्रचार करने से उनकी राजनीतिक निष्पक्षता पर स्पष्ट प्रश्नचिन्ह लग जाता है.

परसों गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की अंत्येष्ठि के समय भी उनके कार्य व्यवहार से उनके राजनीतिक रूप से पक्षपातपूर्ण होने की बात सामने आई है. अतः निष्पक्ष चुनाव के लिए उन्हें तत्काल पद से हटाया जाना आवश्यक है.

डॉ नूतन ठाकुर
प्रवक्ता
आजाद अधिकार सेना
9415534525

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed