आगरा//बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ देने वाला आगरा का बिल्डर पत्नी समेत गिरफ्तार,दान देने की घोषणा कर सुर्खियों में आए आगरा के बिल्डर प्रखर गर्ग को आगरा पुलिस ने उसकी पत्नी राखी गर्ग के साथ जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

Spread the love

आगराः बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ देने वाला आगरा का बिल्डर पत्नी समेत गिरफ्तार

आगरा। बांके बिहारी कॉरिडोर के लिए 510 करोड़ रुपये दान देने की घोषणा कर सुर्खियों में आए आगरा के बिल्डर प्रखर गर्ग को आगरा पुलिस ने उसकी पत्नी राखी गर्ग के साथ जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों एक फाइव स्टार होटल में रुके थे। प्रखर गर्ग पर 9 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप है।

9 अक्टूबर, 2024 को कारोबारी अरुण सोंधी ने बिल्डर प्रखर गर्ग, उसकी पत्नी राखी गर्ग के अलावा सतीश गुप्ता, सुमित कुमार व मुकेश कुमार को नामजद करते हुए हरीपर्वत थाने में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया था. अरुण ने अपनी तहरीर में 9 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

पुलिस ने चस्पा किया था नोटिस, मारा था छापा

प्रखर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद दिसंबर 2024 में ED छापेमारी की थी. साथ ही, प्रखर के चौकी द्वारिकापुरम स्थित घर पर जनवरी 2025 में पुलिस ने नोटिस चस्पा किया था. उस वक्त पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर ढोल बजवाकर मुनादी भी कराई गई थी. हालांकि, इसके बाद भी प्रखर कोर्ट में सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *