अमेरिका ब्रेकिंग….
अमेरिका में रह रहे 5.5 करोड़ से ज्यादा विदेशी नागरिकों के वीजा की समीक्षा की जा रही है. इमिग्रेशन नियमों का उल्लंघन करने वाले विदेशियों का वीजा रद्द किया जाएगा और उन्हें उनके देश डिपोर्ट कर दिया जाएगा. इस जांच का असर 52 लाख भारतीयों पर भी पड़ेगा. अमेरिका में 50 लाख से ज्यादा भारतीय नॉन इमिग्रेंट वीजा होल्डर हैं. भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने 2024 में लगातार दूसरे साल 10 लाख से ज्यादा गैर-अप्रवासी वीजा जारी किए थे….*
अमेरिकी विदेश विभाग के मुताबिक, आपराधिक, आतंकी या अमेरिका विरोधी गतिविधियों में शामिल होने और वीजा अवधि से ज्यादा समय तक रुकने पर कार्रवाई की जाएगी. विदेशी नागरिकों के सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि वीजा होल्डर के देश में उसके खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई तो नहीं शुरू हुई है….
Leave a Reply