वेस्टर्न हाक
सहारनपुर में वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिड्ढा के पुत्र अर्पित मिड्ढा के जन्मदिन पर एक अनोखा आयोजन हुआ। अर्पित ने अपने जन्मदिन को जरूरतमंदों के साथ मनाने का फैसला किया और प्रभु जी की रसोई में भोजन वितरण किया। इस आयोजन में अर्पित के परिवार के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हुए।
अर्पित ने बताया कि उन्होंने अपने जन्मदिन की शुरुआत दिल्ली रोड स्थित गौशाला में गौसेवा से की, इसके बाद आवास विकास में मंद बुद्धि बच्चों के स्कूल में जाकर बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें उपहार दिए। अंत में प्रभु जी की रसोई में पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन वितरित कर आनंद की अनुभूति हुई।
वरिष्ठ पत्रकार मनोज मिड्ढा ने इस अवसर पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व का क्षण है कि पुत्र के जन्मदिन पर हम इस नेक कार्य में शामिल हुए और अपने बड़ों का आशीर्वाद लिया।” इस आयोजन ने यह साबित किया कि व्यक्तिगत खुशी को दूसरों की सेवा में लगाना सच्ची मानवता की मिसाल है
रिपोर्ट इरशाद खान मुंडन / रमेश सैनी आदिल मलिक वेस्टर्न हाक