Spread the love

सच्चे लोग कभी भी
प्रशंसा के मोहताज नहीं होते।
क्योंकि असली फूलों को
कभी भी इत्र की जरूरत नहीं होती।।

खुश
रहना है तो
जिंदगी के फैसले
अपनी परिस्थिति को देखकर ले,
दुनिया को
देखकर जो फैसले लेते हैं
वो दुखी ही रहते हैं.!!

      



वक्त हमारा हो ये जरूरी नहीं-
अपनों का एहसास जरूरी है।
उलझनें पल में सुलझ जाती हैं-
बस उनका, ये स्नेह जरूरी है।

प्रेम कोई करने वाली चीज़ नहीं है,प्रेम तो एक एहसास है जो हर किसी के लिए नहीं होता जिसके लिए हो जाए तो वह फिर ज़िंदगी भर नहीं जाता•••••

हर प्रयत्न में सफलता, शायद न मिल पाए;
लेकिन, हर सफलता का कारण प्रयत्न ही होता है।

कभी भी अपने भाग्य को मत कोसिए
सदैव याद रखिए कि..
आपके भाग्य से भी ऊंचा आपका कर्म है
जो आपके हाथों में है।
हर समस्या के तीन समाधान होते हैं
स्वीकार करना, बदल देना
या फिर छोड़ देना !

              

खूबसूरत होते हैं, वो पल जब पलकों में सपने होते है;
चाहे जितने भी दूर रहें पर अपने तो अपने होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *