Spread the love

वाराणसी : पहली बारिश भी नहीं झेल सकी वंदेभारत एक्सप्रेस, बारिश में टपकने लगा कोच, यात्रियों को फजीहत

वाराणसी। बारिश में नई दिल्ली-वाराणसी नई वंदेभारत एक्सप्रेस का कोच टपकने लगा। इसके चलते सी-6 कोच में सवार यात्री भींग गए। यात्रियों को प्रयागराज के बाद वाराणसी तक अपनी सीट छोड़कर खड़े होकर सफर करना पड़ा। परेशान यात्रियों ने कोच के अंदर की तस्वीरें खींचकर रेलमंत्री, रेल मंत्रालय और डीआरएम से एक्स पर शिकायत की। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने इसकी जांच शुरू कर दी है।

22415 नई दिल्ली-वाराणसी एक्सप्रेस सोमवार की रात कैंट रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो यात्रियों ने नाराजगी जताई। सी-6 कोच में नई दिल्ली से वाराणसी तक सफर कर रहे शमीम रिजवी ने एक्स पर रात 10 बजे ट्वीट किया कि बारिश का पानी टपकने से असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

यात्रियों का कहना रहा कि कोच में पानी टपकने की वजह से फजीहत हुई। सामान भींग गया। वहीं सीट भी पूरी तरह से भींग गई। इसको लेकर क्रू मेंबर्स से शिकायत की गई, लेकिन उन्होंने कोई सहायता नहीं की।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed