Spread the love

आज की कहानी

लक्ष्य की तैयारी

एक बार दो दोस्त थे जिनका नाम रमण और दिनेश था वे दोनो बहुत अच्छे दोस्त थे स्कूल टाइम से ही उन दोनों मे दोस्ती थी दोनों के घर भी पास पास ही थे जिससे वे दोनो आपस मे बहुत समय बिताते थे दोनो एक साथ पढते थे एक साथ खेलते थे यहा तक कि कभी कभी शाम का खाना भी एक साथ ही खाते थे। लेकिन दोनों के काम करने के तरीक़े मे काफी अन्तर था दिनेश अपने काम को बहुत जल्दी करता था और ये कोशिश करता था कि वह सबसे पहले काम को खत्म कर दे। यानि कि वह बहुत जल्दबाजी मे रहता था. और रमण अपने काम को भले ही धीमी गति से करता लेकिन वह सोच समझकर हर एक पांइट को ध्यान मे रखकर करता था जिससे बाद मे उसके किये कार्य मे कोई दिक्कत ना हो। दिनेश अक्सर अपने काम मे गलती कर बैठता था लेकिन रमण हमेशा ही काम मे ज्यादा समय लेता लेकिन एकदम परफेक्ट रिजल्ट देता था।

एक बार रमण और दिनेश दोनो सुबह की मांर्निग वाँक पर चल दिये और चलते चलते दोनों मे बातो बातो मे बहस होने लगी की मैं तुझसे तेज दौड सकता हूँ अब दोनो दोस्तों मे बातो बातो मे शर्त लग गयी कि आज देख ही लेते कौन ज्यादा तेज दौड सकता है। दोनो दौड लगाने के लिए तैयार हो गये थोड़ी देर मे दौड शुरू हो जाती है कुछ दूर दोडने के बाद रमण रूक जाता हैं और अपने जूतों मे कुछ देखने लगता हैं। रमण को रूका देखकर दिनेश ने रमण से कहा क्या हुआ रूक क्यों गये क्या तुम मेरे साथ दौड नही कर सकते। रमण ने कहा मेरे जूते मे कुछ कंकड़ घुस गए हैं मैं इनको निकालने के बाद ही दौड सकता हूँ वरना मैं कुछ ही दूर जाने के बाद चल भी नहीं पाऊंगा। यह सुनकर दिनेश हँसने लगा और कहने लगा मुझे किसी पत्थर का डर नही हैं मैं बिना पत्थर निकाले ही दौड पूरी कर सकता हूँ। और आगे निकल गया। रमण कुछ देर बाद अपने जूतों से कंकड निकाल कर दोडने लगा।

अब दिनेश के जूतों मे धसे कंकड उसके पैरों मे चुभने लगे थे और थोड़ी दूर चलने के बाद दिनेश के पैर बहुत ज्यादा घायल हो चुके थे पैरों से खुन बहने लगा। और दर्द से बेहाल दिनेश जमीन पर लेट गया अब रमण कुछ आगे जा चुका था दिनेश ने रमण को आवाज़ लगाकर मदद करने को कहा रमण वापस अपने दोस्त के पास आया और उसकी मदद करने लगा उसके पैर खून से लथपथ हो गये थे रमण अपने दोस्त को घर लेकर आया फिर उसके पैरों मे दवाई लगाई जब दिनेश का दर्द सही हो गया अब दिनेश को अपने किये पर पछतावा होता हैं

शिक्षा

यह कहानीं हमे एक ही बार मे कई बाते सिखाती है एक कि हमे अपनी समस्याओं को बडी होने से पहले ही खत्म कर देना चाहिए जैसे रमण ने अपने जूतों से कंकड पहले ही समय रहते निकाल लिये थे उसी प्रकार हमारी अनेक समस्याएं जो कोई बीमारी हो सकती कोई रिश्तों मे गलतफहमी हो सकती हैं या कोई और भी समस्या हो उसे तभी खत्म कर देना चाहिए जब समस्या छोटी हो क्योंकि जब समस्या देखते देखते बडी हो जाती हैं तो फिर उसे सही करना मुश्किल हो जाता हैं।

दूसरी जल्दबाजी हमेशा नुकसान दायक होती हैं जैसे दिनेश ने दौड मे जल्दबाजी दिखाई थी और अपने जूतो मे फसे कंकड को निकालना भी जरूरी नहीं समझा और फिर जो नतीजा मिला वो बहुत ही खराब था उसी तरह किसी भी कार्य को करने मे जल्दबाजी नही करनी चाहिए बल्कि उसे सही ढंग से करने पर ज्यादा जोर देना चाहिए जिससे कार्य एक ही बार मे सही तरीक़े से हो सके।

तीसरी बात ये कि हमे सिर्फ सफलता को ही Target लेकर चलते हैं लेकिन हमे अपनी सफलता के लिए सभी पहलूओं मे कार्य करना चाहिए जैसे दिनेश का लक्ष्य सिर्फ रैस को जीतना था लेकिन उसने ये नही सोचा कि मुझे रैस जीताने के लिए अपने जुते और पैर का सही होना भी जरूरी है दूसरी तरफ रमण ने रैस जीतने को अपना सीधा लक्ष्य ना बनाकर उसे रैस जीतने मे उपयोग होने वाले सभी पहलुओं पर ध्यान दिया तभी वह रैस जीत सका।
जय श्री राम
डॉ.विशाल जोशी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *