यह विश्व एक बहुत बड़ा रंग मंच है। अपने आप को सदैव विश्व मंच पर देखें तो आपका प्रत्येक कार्य विशेष हो जाएगा।
आज से हम इस विश्व मंच पर अपने हर कार्य को विशेष बनाएं…
This world is a big stage. Consider yourself on the world stage and your every act will become special!
रिश्तो से ” अपेक्षा ” रखता… ” स्वार्थ ” नहीं है ,
” मगर “
अपेक्षा के लिए ” रिश्ते * रखना , ये ” स्वार्थ ” है…
इंसान हमेशा संकट की घड़ी मैं ही कुछ सीखना है ,
” अक्सर “
“खुशी” में तो अपनों को ही ” भूल ” जाता है…!!
पसदिदा रिश्तों को संभाल कर रखना ,
” क्योंकि ,”_
ये खो गए , तो ” गूगल ” भी ढुंढ नहीं पाएगा…!!!