रक्त को किसी कंपनी में नहीं बनाया जा सकता। मानव शरीर ही रक्त बनाने की कंपनी है।
किसी का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना जरुरी है। अपने लिए तो सभी जीते है, पर दूसरों के लिए जीना बड़ी बात है। ब्लड डोनेट करके लोगों की मदद की जा सकती है। रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है।

रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है।
जब आप रक्तदान करते हैं तो इसका फायदा सिर्फ उस व्यक्ति को नहीं होता, जिसे आपका दिया खून चढ़ाया जाता है. बल्कि खुद आपको भी होता है ।
ब्लड में आयरन का बढ़ना हार्ट अटैक की वजह भी बन जाता है. क्योंकि आयरन के कारण टिश्यूज का बढ़ा हुआ ऑक्सिडेशन ब्लड के फ्लो को बाधित करता है । इसलिए यदि आप खुद हेल्दी हैं तो लाइफटाइम अपने हार्ट को हेल्दी रखने के लिए आपको ब्लड डोनेशन के बारे में सोचना चाहिए ।
‘कर’भला तो, हो भला,अंत भले का भला
21बार रक्तदान कर चुके युद्धवीर सिंह लांबा,
अध्यक्ष“मां-मातृभूमि सेवा समिति”
वीरों की देवभूमि धारौली
कोसली-झज्जर रोड़, हरियाणा
9466676211
जो हाथ सेवा और मदद के लिए उठते हैं वो प्रार्थना करने वाले हाथों से कहीं ज्यादा पवित्र हैं।