ये लखनऊ के जीशान अंसारी हैं,
2016 में इनका चयन तब India Under 19 के लिए हुआ था,
उस टीम में ऋषभ पंत, ईशान किशन और सरफराज खान भी थे,
2016 में ही जीशान अंसारी पर News Nation के लिए एक दस मिनट की Story की थी,
तब जीशान अंसारी का घर अलीगंज इलाके में था,
दो या तीन कमरे का छोटा सा घर था,
जिसमें जीशान के दो चाचा के भी परिवार समेत
15 -16 लोग भी रहते थे,
पिता, चाचा सब मामूली इनकम करते थे,
इतनी कम कि, घर की सब महिलाओं को भी घर से ही सिलाई कढ़ाई जैसे छोटे छोटे काम करना पड़ता था,
ग़रीबी हर तरफ बिखरी हुई थी,
इंटरव्यू के दौरान जीशान रोने लगे थे,
क्योंकि प्रैक्टिस के लिए उनके पास तब
प्रॉपर Cricketing गियर्स भी नहीं थे,
आज 9 साल बाद जीशान अंसारी को IPL में पहला मैच SRH की ओर से खेलने का मौका मिला,
पहले ही मैच में जीशान ने 3 विकेट हासिल किए,
फाप डुप्लेसी, फ्रेजर मकगर्क और KL Rahul जैसे बड़े बल्लेबाजों को Out किया,
मैं हैरान हूं,
जीशान को सोना बनने में इतना वक़्त क्यों लगा,