मेरठ में शादीशुदा आरिफ को लाड़ो पंजाबन से मुहब्बत हो गई
आरिफ 2 बच्चों का बाप है. नई आशिकी की कहानी बीबी गुलफ्शा को पता चली तो वह अपने परिजनो को लेकर लाडो के घर पहुंची और आरिफ को उसके साथ रंगेहाथ पकड़ लिया
फिर क्या था.. हाथ बांधकर आरिफ को सड़क पर बिठाकर चप्पलों से पीटा. लाड़ो की भी पिटाई की. आशिकी का जनाजा निकल गया
गुलाफ्शा का दावा है कि आरिफ ने लाड़ो से दूसरी शादी भी की है
पूरा मामला अब पुलिस थाने में है