बात है तो कड़वी लेकिन सच्चाई यही है कि:–
आप किसी का एक दु:ख एवं परेशानी सुनकर उसको पैसे उधार दे तो सकते हैं!!!
लेकिन अपने लाख दु:ख एवं परेशानियों को सुनाकर भी अपने उन पैसों को वापिस नहीं ले सकते!!!
प्रार्थना सदा कुछ माँगने के लिए नहीं
अपितु ,
ईश्वर ने जो कुछ दिया है
उसके प्रति आभार
व्यक्त करने के लिए होनी चाहिएl
आज की प्रेरणा
आपकी उम्मीदें दूसरों को पीछे धकेल देगी पर आपकी स्वीकृति उन्हें आगे बढ़ा देगी।
आज से हम दूसरों को वो जैसे हैं वैसे ही स्वीकार करें और आगे बढ़ने में मदद करें…
TODAY’S INSPIRATION
Your expectations will hold others back, your acceptance will let others fly!
TODAY ONWARDS LET’S accept the people as they are and help them to move ahead.