Spread the love

परम वंदनीय पूज्यपाद सद्गुरुदेव स्वामी परमहंस श्रीराममंगलदास जी महाराज की स्मृति में 31वाँ वार्षिक सम्मेलन प्रवचन भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ।

30 वर्ष पहले गोकुल भवन के तत्कालीन पीठाधीश्वर पूज्य श्रीरामसेवकदास महाराज जी ने इस कार्यक्रम का सूत्रपात किया था। तबसे काशी भक्त मंडल के उनके सभी भक्तजन यह आयोजन श्रद्धापूर्वक करते हैं।
काशीवासी भक्तों के सेवा समर्पण और समर्थन से इस बार यह आयोजन सफलतम रहा।

अतः सभी धन्यवाद के पात्र हैं। सद्गुरुदेव भगवान की कृपा सभी भक्तजनों पर सदैव बनी रहे, ऐसी मंगलकामना।
सद्गुरुदेव भगवान की जय..!

गोकुल भवन, अयोध्या धाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed