पूरी में 9 तारिक को होने बाला है महोदधि आरती,देखने किलिए दस हज़ार से ज्यादा श्रद्धालु होंगे सामिल।
पुरी(ओडिशा):पुरी के श्री शंकराचार्य गोवर्धन मठ के तत्वावधान में महोदधि (समुद्र) आरती का 19वां पर्व आयोजित होगा।9 जनुअरी को साम 4 बजे इस कार्यक्रम आयोजीत होने बाला है। इस बार महाकुंभ के समय ये आरती होने बाला है इसीलिए उम्मीद है कि लोग इस आरती को भी देखने केलुए आएंगे। घंटे की आवाज और वेद मंत्र की मांगलिक ध्वनि के बीच आरती के समय का दृश्य दिल को छू लेने वाला होगा। विश्व के कल्याण एवं शांति के लिए पुरी स्वर्गद्वार के सामने तट में समुद्र आरती की जाएगी। पुरी गोवर्धन पीठ के शंकराचार्य जगद्गुरु निश्चलानंद सरस्वती के द्वारा ये आरती होने बाला है। इस अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का भीड़ देख ने को मिलेगा। महोत्सव में इस बार ज्यादा श्रद्धालुओं का भीड़ होने बाला है क्योंकि इस बार देस और बिदेस में रह ने बाले बहत लोग ओडिशा आने बाले हैं। भुबनेश्वर में 8 से 10 जनुअरी में आयोजित होने बाला प्रवासी भारतीय सम्मेलन में सब सामिल होंगे और ये सबसे बड़ा कार्यक्रम हैं इसीलिए पूरी के इस कार्यक्रम में भी शामिल होने का अनुमान है।
इस कार्यक्रम मैं प्रफुल रथ,पूर्ण चंद्र खूंटीआ,प्रशांत कुमार आचार्य,मातृ प्रसाद मिश्र, गणेश्वर महासुआर, हेमचान झा, विश्व शांति त्रिपाठी प्रमुख उपस्थित थे।