प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ-2025 का समापन हो चुका है. इस बीच प्रयागराज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक किराये पर ली और उसी से अपनी दुल्हन को लेकर आगे के लिए निकल पड़ा.

और दुल्हन बाइक पर बैठकर जाते हुए दिख रहे हैं. दूल्हे ने बताया कि जाम के चलते घर पहुंचने के लिए उसको बाइक का सहारा लेना पड़ा. कार से जाने में काफी टाइम लग रहा था, क्योंकि वह जाम में फंस गई थी.

दूल्हे के मुताबिक, उसकी शादी मिर्जापुर में हुई थी. मिर्जापुर से शादी के बाद बस पर सवार होकर बाराती प्रयागराज के नैनी चौराहे तक तो पहुंच गए, लेकिन जाम की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रहे थे. ऐसे में दूल्हे ने बाइक किराये पर ली और उसी से अपनी दुल्हन को लेकर आगे के लिए निकल पड़ा.
Source:AAJ TAK, digital