दिल्ली ब्रेकिंग….
दिल्ली एयरपोर्ट पर गोल्ड तस्करी का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स खजूर में सोना छिपाकर ला रहा था। एक यात्री गुरुवार (26 फरवरी, 2025) को जेद्दा से दिल्ली आ रही फ्लाइट SV-756 से पहुंचा था. कस्टम विभाग के मुताबिक, ग्रीन चैनल से बाहर निकलते समय उसकी गतिविधियों पर शक होने पर रोका गया.

इसके बाद यात्री के बैग की चेकिंग की गई, जिसमें एक्स-रे स्कैनिंग में कुछ संदिग्ध फोटो दिखाई दीं जिसके बाद डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) से चेक किया गया। चेकिंग करने पर 172 ग्राम सोना बरामद हुआ. यह सोना कटे हुए टुकड़ों और एक चेन के रूप में था।