कान्हाकुंड, ओडिशा
ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित कान्हाकुंड क्षेत्र प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण पर्यटन स्थल है, जो यहां आने वाले पर्यटकों को रोमांचित करता है.
यहां नदी के अविरल प्रवाह से पत्थरों-चट्टानों की मनोरम कर देने वाली आकृति निर्मित हुई हैं, जिसे देखने हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं.
यहां के पत्थरों को देखते हुए किसी भूवैज्ञानिक आश्चर्य की अनुभूति होती है, जिसका निर्माण स्वयं प्रकृति ने किया है.
लाखों वर्षों की अविरल धारा एवं निरंतरता से निर्मित इस क्षेत्र में ट्रेकिंग एवं एडवेंचर पर्यटन के प्रेमी बड़ी संख्या में आते हैं.
मेरी संस्कृति…मेरा देश…मेरा अभिमान