Spread the love

UP: उत्तराखंड के अफसर NH 9 स्थित हवेली होटल में खा रहे थे कढ़ाई पनीर, अचानक निकल आई मुर्गे की हड्डी, डीएम ने करवाया सील ,पूर्व सांसद हरीश नागपाल का हैं होटल

गजरौला में हाईवे पर स्थित हवेली होटल में उत्तराखंड के असफर व उड़ीसा के आब्जर्वर खाना खाने रुके। उन्होंने कढ़ाई पनीर का ऑर्डर दिया था। जब वह उसे खाने लगे तो उसके बीच में मुर्गे की हड्डी निकल आई। इससे होटल संचालकों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची अमरोहा प्रशासन की टीम ने हवेली होटल को सील कर दिया है। 
गजरौला में हाईवे पर स्थित हवेली होटल में उत्तराखंड के असफर व उड़ीसा के आब्जर्वर खाना खाने रुके। उन्होंने कढ़ाई पनीर का ऑर्डर दिया था। जब वह उसे खाने लगे तो उसके बीच में मुर्गे की हड्डी निकल आई। इससे होटल संचालकों में खलबली मच गई। मौके पर पहुंची अमरोहा प्रशासन की टीम ने हवेली होटल को सील कर दिया है। 

@Uppolice

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed