इजरायल पर ईरान का मिसाइल अटैक… G-7 देशों ने बुलाई आपात बैठक, पश्चिम एशिया में जबरदस्त तनाव
इजरायल पर ईरान द्वारा किए गए हमले के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार के करने के लिए संपन्न देशों के संगठन जी-7 ने आपात बैठक बुलाई है। वहीं इजरायल और ईरान में टकराव की आशंका से विश्व बाजार में बुधवार को कच्चे तेल की कीमत में ढाई प्रतिशत तक का उछाल आया है।