आज यूपी में भाजपा विधायकों की औकात जीरो हो गई है। काम निकलवाने के लिए डीएम के पैर छूते हैं। उनकी मर्ज़ी होगी तो काम होगा, नहीं तो नहीं होगा। इस विषय पर ज्यादा नहीं बोलूंगा, नहीं तो आग लग जाएगी।
सारा पॉवर एक जगह सिमट गया है। अगर वह पावर अच्छा काम करेगा तो सबकी नैया पार हो जाएगी। अगर नहीं किया तो सभी फेल हो जाएंगे।”
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण सिंह ने यह बात कही है।