बंदर का आतंक,अधिवक्ता की पत्नी समेत कई महिलाओं को बना चुका निशाना.. !!
कई बार छपी खबरें हुई शिकायत, विभाग हैं कि सुनने को तैयार नहीं!
सुलतानपुर। भदैया विकास क्षेत्र के दरपापुर कंधईपुर में बंदरों का आतंक इस कदर बढ़ गया है आए दिन किसी ना किसी को काट नोंच कर घायल कर दे रहें है। बंदरों की झुंड में एक बहुत ही शरारती है जो अभी तक कंधईपुर बाजार क्षेत्र में कई महिलाओं को काट चुका है। लेकिन वहां से स्थानीय लोगों द्वारा भगाये जाने के बाद पास के गांव दरपापुर में अपना डेरा जमा लिया हैं। उसी क्रम में अधिवक्ता अरविन्द कुमार तिवारी बताते हैं कि बन्दर उनके घर कुछ ज्यादा ही हमलावर हो गया है उनकी पत्नी को घायल करने के बाद से घर का पीछा नहीं छोड़ रहा है। बताते चलें! लाल किस्म का बन्दर है जो अधिकतर औरतों को ही अपना निशाना बना रहा है अब दर्जन भर महिलाओं को काट चुका है, चुपके से आता है नोच कर भाग जाता है। बन्दर की इस उद्दंडता से ग्रामीणों में डर का माहौल है,; हलांकि कई बार समाचार पत्रों में खबरें भी चलीं शिकायत भी हुई, परन्तु ज़िम्मेदार हैं कि सुनने को तैयार नहीं हैं।