सन् 1720, फिर 1820, इसके बाद 1920 और अब 2020. अब ये इत्तेफाक है या कुछ और पता नहीं. पर पिछले चार सौ सालों में हर सौ साल बाद एक ऐसी महामारी जरूर आई है,
जिसने पूरी दुनिया में तबाही मचाई. हर सौवें साल आने वाली इस महगामारी ने दुनिया के किसी कोने को नहीं छोड़ा. करोड़ों इंसानों की जान लेने के साथ-साथ इसने कई इंसानी बस्तियों के तो नामो-निशान तक मिटा दिए.
दुनिया में हर 100 साल पर ‘महामारी’ का हमला हुआ है. सन् 1720 में दुनिया में द ग्रेट प्लेग आफ मार्सेल फैला था.
जिसमें 1 लाख लोगों की मौत हो गई थी. 100 साल बाद सन् 1820 में एशियाई देशों में हैजा फैला. उसमें भी एक लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो गई थी. इसी तरह सन् 1918-1920 में दुनिया ने झेला स्पेनिश फ्लू का क़हर. इस बीमारी ने उस वक्त करीब 5 करोड़ लोगों को मौत की नींद सुला दिया था. और अब फिर 100 साल बाद दुनिया पर आई कोरोना की तबाही.