Spread the love

कैलासगिरी, विशाखापत्तनम

बंगाल की खाड़ी के सुंदर तट पर अवस्थित है कैलासगिरी पहाड़ी, जो विशाखापत्तनम के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक है.

171 मीटर की ऊंचाई पर पहाड़ी में 100 एकड़ से अधिक के क्षेत्र में यहां मनमोहक उद्यान निर्मित किया गया है, जिसकी चोटी से समुद्र एवं विशाखापत्तनम नगरी का सुंदर दृश्य दिखाई देता है.

कैलासगिरी की चोटी पर बने उद्यान में 40 फीट ऊंची शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित की गई, इसीलिए इसका नाम कैलासगिरी पहाड़ी रखा गया है, जो शिव-पार्वती के निवास स्थान की ओर इंगित करता है.

कैलासगिरी की चोटी पर रोप-वे अथवा सड़क मार्ग से पहुँचा जा सकता है. यहां जाने के समय दिखने वाले आसपास के विहंगम दृश्य को देखने हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं.

मेरी संस्कृति… मेरा देश… मेरा अभिमान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed