“‘मां… मैंने उसे मार दिया, कमरे में लाश पड़ी है’, बड़ी बहन ने इसलिए किया छोटे भाई का मर्डर; बताई ये वजह
छेड़छाड़ करने पर बहन ने की नशेड़ी भाई की हत्या
यूपी के बुलंदशहर में छेड़छाड़ कर रहे नशेड़ी वहशी भाई की बहन ने सब्जी काटने वाले चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया पुलिस ने हत्यारोपी बहन को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है,
बीसा कॉलोनी निवासी अरविंद (22) बुधवार को अपनी बहन के घर मिलने गया था, बताया जाता है कि अरविंद शराब के नशे में था और बहन से छेड़छाड़ करने लगा था, जिसका विरोध करने पर भी जब अरविंद नहीं माना तो बहन ने सेल्फ डिफेंस में हत्या करने का खौफनाक कदम उठाया,
घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची कोतवाली नगर पुलिस फोरेंसिक विभाग की टीम स्थल का निरीक्षण किया, लहूलुहान शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । एएसपी ऋजुल कुमार ने बताया कि तहरीर प्राप्त होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जाएगी। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी बहन को हिरासत में ले पूछताछ शुरू कर दी है। मौके से आलाकत्ल भी बरामद होने की खबर है।
Leave a Reply