Former MP Prajwal Revanna gets life sentence in rape case : कर्नाटक की राजनीति को झकझोर देने वाले बहुचर्चित यौन शोषण मामले में बेंगलुरु की जन प्रतिनिधि विशेष अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है. पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवेगौड़ा के पोते और जेडीएस से निष्कासित पूर्व सांसद प्रज्वल रेवन्ना को बलात्कार के गंभीर आरोप में दोषी ठहराते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. अदालत ने साथ ही ₹5 लाख का जुर्माना भी लगाया है. यह सजा उस केस में दी गई है, जिसमें प्रज्वल पर हासन जिले के होलेनरसीपुरा स्थित फार्महाउस में 47 वर्षीय घरेलू सहायिका के साथ रेप का आरोप था.
वीडियो वायरल होने के बाद टूटी चुप्पी, SIT जांच ने खोले राज
प्रज्वल रेवन्ना का नाम तब चर्चा में आया जब पिछले साल अप्रैल में उनका एक सेक्स टेप वायरल हुआ. सोशल मीडिया पर सामने आए अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो क्लिप्स ने राजनीतिक गलियारों में सनसनी मचा दी थी. इसके बाद कई महिलाओं ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न और बलात्कार के आरोप लगाए. मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया, जिसने 2144 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की.
Leave a Reply