साइंस भी फेल हो गई , ऊपर वाले के आगे
कहा जा रहा है कि….
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से एक ऐसा अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसने विज्ञान पर सवाल खड़े कर दिए हैं , क्योकि साइंस तो कहती है की कभी भी ऐसा हो ही नहीं सकता , साइंस तो कहती है कि दुनिया में दो व्यक्तियों के फिंगरप्रिंट और रेटिना कभी एक जैसे नहीं हो सकते, लेकिन कानपुर के नौबस्ता निवासी पवन मिश्रा के जुड़वां बेटों प्रबल और पवित्र के बायोमीट्रिक रिकॉर्ड इस बात को चुनौती दे रहे क्योकि दोनों के रेटिना और फिंगरप्रिंट बिल्कुल एक जैसे ही हैं जो किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योकि ये दुनिया का पहला मामला है जब 2 लोगों के रेटिना और फिंगरप्रिंट बिल्कुल एक जैसे है
बच्चों के पिता पवन मिश्रा के अनुसार, उनके दोनों हमशक्ल बेटों के फिंगरप्रिंट और रेटिना बायोमीट्रिक जांच में हूबहू एक जैसे पाए गए हैं. इसी वजह से उन्हें आधार कार्ड अपडेट कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पिता का कहना है कि एक बेटे के आधार में बायोमीट्रिक अपडेट कराने पर दूसरे बेटे का आधार कार्ड निरस्त हो जाता है
साइंस के जानकार भी इस मामले को भारत में दुर्लभ और संभवतः पहला मान रहे हैं. उनका कहना है कि फिंगरप्रिंट पैटर्न में 55% से 74% तक समानता सामान्य हो सकती है, लेकिन यह पूरी तरह समान होना रिसर्च का विषय है












Leave a Reply