Breaking//यूपी के आगरा में एक दोस्त की जमानत पर ऐसी खुशी मनाई गई कि दस फ्रेंड कुछ घंटे बाद ही जेल भेज दिए गए। 200 के नाम कारवाई लिस्ट में

Spread the love

यूपी के आगरा में एक दोस्त की जमानत पर ऐसी खुशी मनाई गई कि दस फ्रेंड कुछ घंटे बाद ही जेल भेज दिए गए।

गोली मारने के एक आरोपित को जमानत मिली तो दोस्तों ने जूलूस निकला। फेसबुक पर एक पोस्ट के बाद 200 से अधिक युवक जिला जेल के गेट पर पहुंच गए। जिंदाबाद के नारों के साथ दोपहिया और चार पहिया वाहनों पर भीड़ खंदारी बाईपास चौराहे पर आई।

जुलूस से जाम लग गया। युवकों को अजब गजब नारेबाजी करते जुलूस निकालते देख लोग घबरा गए। पुलिस ने घेराबंदी करके 10 युवकों को दबोच लिया। मुकदमा लिखा गया। सभी दस को जेल भेज दिया गया। अन्य की तलाश की जा रही है।
शांतिभंग में चालान
शांतिभंग और बिना अनुमति जुलूस निकालने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज किया। 10 आरोपियों का शांतिभंग में चालान किया गया। सभी को जेल भेज दिया गया। मुकदमे में नामजद राज चौहान और हर्ष चौहान फरार हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मुकदमे में 200 अज्ञात युवकों का जिक्र है। उनकी भी पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर जूलूस के वीडियो वायरल हुए हैं।

पुलिस ने खंदारी चौराहे के पास से अमित जाटव, लक्की कुमार, प्रिंस सोनी, ध्रुव चौहान, लोकेश चौहान, श्रेय वशिष्ठ, आमिर खान, अभिषेक अग्रवाल, पवन चौहान को पकड़ा था। सभी को जेल भेजा गया है। पुलिस ने आधा दर्जन वाहनों को भी सीज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। एक बाइक पर तीन-तीन युवक हैं। ट्रिपलिंग नहीं कर सकते। किसी ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *