UP हरदोई // शादी समारोह के दौरान डीजे बंद होने पर विवाद , जिसमें मारपीट के बाद गोलीबारी हुई। इस घटना में डीजे संचालक के पिता की गोली लगने से मौत हो गई।डरे हुए बाराती अपने-अपने घर लौट गए

Spread the love

UP हरदोई में एक शादी समारोह के दौरान डीजे बंद होने पर विवाद हुआ, जिसमें मारपीट के बाद गोलीबारी हुई। इस घटना में डीजे संचालक के पिता की गोली लगने से मौत हो गई।

पुलिस ने दूल्हे के बहनोई समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। 

घटना का कारण:

शादी में डीजे बजाने के दौरान डीजे को बंद कर दिया गया, जिससे विवाद बढ़ गया।
विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हे के बहनोई ने गोली चला दी, जिसमें डीजे संचालक के पिता की मौत हो गई।


इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) और सीओ संडीला भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया
मामला अतरौली थाना क्षेत्र के शाहपुरा गांव का है. शाहपुरा गांव निवासी टीकाराम की बेटी की शादी लखनऊ के जेहटा निवासी विकास से तय हुई थी. गुरुवार देर रात बारात आई. अतरौली के ही बरगदी गांव के अमित का डीजे लगा था. रात करीब 12 बजे अमित ने डीजे बंद कर दिया.

इसी बात से नाराज दूल्हे के बहनोई आकाश गौतम और उसके बड़े भाई अखिलेश गौतम ने अमित से डीजे फिर से चालू करने को कहा. अमित ने देर रात का हवाला देकर ऐसा करने से मना कर दिया. इस पर दोनों भाइयों ने अमित से धक्का-मुक्की और मारपीट शुरू कर दी.

झगड़ा बढ़ता देख अमित ने अपने पिता पुत्तीलाल (55) और बड़े भाई आशीष को बुला लिया. जब पिता और भाई उन्हें समझाने आए तो आकाश गौतम ने खुद को लखनऊ में बड़ा प्रॉपर्टी डीलर और किसी संगठन का अध्यक्ष बताते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी. बात इतनी बढ़ गई कि अखिलेश के इशारे पर आकाश ने कमर से लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पुत्तीलाल के सीने में गोली मार दी.

डरे हुए बाराती अपने-अपने घर लौट गए

गोली लगते ही पुत्तीलाल जमीन पर गिर पड़ा. शादी वाले घर में चीख-पुकार मच गई, बाराती इधर-उधर भागने लगे. इस घायल पुत्तीलाल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतरौली ले जाया गया, वहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद पूरा मंडप सूना पड़ गया. जयमाला की रस्म हो चुकी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *