राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ//दिल्ली जंतर-मंतर पर RPM का दमदार प्रदर्शन: मीडिया को संवैधानिक चौथा स्तंभ घोषित करने की जोरदार मांग,राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय ने कहा कि पत्रकार प्रतिकूल परिस्थितियों में भी लगातार सत्य को उजागर करते रहते हैं।

Spread the love

जंतर-मंतर पर RPM का दमदार प्रदर्शन: मीडिया को संवैधानिक चौथा स्तंभ घोषित करने की जोरदार मांग

नई दिल्ली, जंतर मंतर: (दर्शन समीक्षा)
संविधान दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ (RPM) ने जंतर मंतर पर विशाल धरना–प्रदर्शन एवं विरोध सभा का आयोजन किया। सभा में केंद्र सरकार से मांग की गई कि मीडिया को केंद्रीय कानून के माध्यम से संवैधानिक रूप से लोकतंत्र का चौथा स्तंभ घोषित किया जाए। इस संदर्भ में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा गया।

RPM के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पवित्र मोहन सामंतराय ने कहा कि पत्रकार प्रतिकूल परिस्थितियों में भी लगातार सत्य को उजागर करते रहते हैं। उन्होंने कहा, “सत्य की रक्षा के लिए पत्रकार हर दिन अपने प्राणों की परवाह किए बिना काम करते हैं। इसके बावजूद पत्रकारों को न तो कोई संवैधानिक अधिकार प्राप्त है और न ही कोई सुरक्षा।”

उन्होंने आगे कहा कि सरकार भले ही मीडिया को चौथा स्तंभ बताती है, लेकिन इस महत्वपूर्ण संस्थान को अभी तक संवैधानिक मान्यता नहीं दी गई है। सत्य को सामने लाने वाले पत्रकारों को कई बार सरकारी उत्पीड़न का भी सामना करना पड़ता है। अतः विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका की तरह मीडिया को भी संवैधानिक रूप से चौथा स्तंभ घोषित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।

RPM दिल्ली–एनसीआर के अध्यक्ष वीरेंद्र सैनी ने पत्रकारों की सुविधाएँ लगातार बंद किए जाने पर सरकार की आलोचना की। उन्होंने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने, रेल यात्रा सुविधा बहाल करने और मीडिया को चौथा स्तंभ घोषित करने की मांग करते हुए कहा कि यह समय की बेहद महत्वपूर्ण आवश्यकता है।

प्रदर्शन में देशभर से बड़ी संख्या में पत्रकारों ने भाग लिया, जिनमें इंडियन फेडरेशन ऑफ स्माल एंड मीडियम न्यूज़पेपर, नेशनल मीडिया कन्फेडरेशन तथा UPJA से जुड़े अनेक पत्रकार शामिल थे।

मुख्य प्रतिभागियों में घनश्याम दास, पवन भूट, बाघी, अजेेश कुमार, सुरेश चौधरी, प्रियव्रत नायक, ताहिर अहमद, संतोष यादव, गंगा साहू, भानु प्रताप नायक, सीमा द्रि राव, जुधिष्ठिर बाग, संतोष यदु समेत कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे।

विशिष्ट अतिथियों के रूप में
देवेंद्र नाथ पांडे (दिल्ली प्रभारी, BMS), एडवोकेट मैथ्यू नेडुंपुरा (वरिष्ठ अधिवक्ता, बॉम्बे हाईकोर्ट), एडवोकेट असद अल्वी (वरिष्ठ अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट), वरिष्ठ स्तंभकार विवेक शुक्ला, राष्ट्रीय जनता लोकदल के अध्यक्ष उमाकांत पांडे, उपजा महासचिव प्रदीप शर्मा, IFSMN के अध्यक्ष अरुण गोयल, NMC उपाध्यक्ष सुरेंद्र वर्मा, प्रो. डॉ. रवि चतुर्वेदी (स्तंभकार एवं वरिष्ठ क्रिकेट कमेंटेटर), वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्म निर्माता जवाहर जयरथ शामिल थे, जिन्होंने मीडिया को चौथा स्तंभ घोषित करने की आवश्यकता पर जोर दिया और पत्रकारों के योगदान की सराहना की।

देशभर के पत्रकार एक स्वर में बोले —
“मीडिया को संवैधानिक दर्जा दो — पत्रकारों की सुरक्षा करो, लोकतंत्र बचाओ।”

कार्यक्रम का संचालन मिस आकांक्षा ने किया,
समन्वयन राष्ट्रीय संयोजक मेहताब खान चांद द्वारा किया गया,
और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष धीरज कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *