आपने”रविवार” “सोमवार” “मंगलवार” हर वार में कोई न कोई भगवान को हम जरूर मानते हैं !!लेकिन एक वार और आता है उसे यदि सभी माने तो पूरे संसार का जीवन ही बदल जायेगा और भगवान का भी साथ मिलता रहेगा ,उस वार को कहते हैं “परिवार”
इसी परिवार में हमें सब कुछ मिलता है यदि परिवार सलामत तो सभी ” वार ” सलामत, इस परिवार की एकता में इतनी ताकत होती है कि कोई भी किसी भी काम में सफल हो सकता है
“परिवार” भगवान का दिया एक अनमोल तौफा हमें इसे मान सम्मान के साथ संभाल कर रखना चाहिए
















Leave a Reply