बीकापुर हैरिग्टनगंज
जहां एक तरफ भव्य दीपोत्सव की तैयारी काफी जोरों पर है तो “वहीं दूसरी तरफ भव्य भरत मिलाप यात्रा की भी तैयारीयां भी काफी जोरों पर है।#
वही बात करें तो भव्य भरत मिलाप यात्रा की तैयारी को लेकर मुख्य आयोजक के के एंटरप्राइजेज कृष्ण कुमार तिवारी उर्फ गुड्डू तिवारी ने बताया कि
आज दिनांक 19/10/2025 की शाम समय लगभग 4:30 बजे श्री राम रथ कनावा चौराहा से तो वहीं दूसरी तरफ भरत जी का रथ पेट्रोल टंकी रामगंज से कार्यक्रम स्थल तक निकाला जाएगा
जहां पर भव्य श्री राम भरत मिलाप का कार्यक्रम होगा
यही ही नहीं कार्यक्रम स्थल पर मानस मंडल द्वारा सुंदर प्रस्तुति दिन में समय लगभग 2:00 बजे से आरंभ किया जाएग
साथ -साथ मानस मंडल की सुंदर प्रस्तुति के संचालक कृष्ण कुमार प्रजापति व अन्य साथियों के द्वारा की जायेगी
जिसमें आप सभी क्षेत्रवासी पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं
जहां पर भारी संख्या में क्षेत्रवासी व समाजसेवियों के पहुंचने की उम्मीद जताई गई है।
साथ -साथ अवध स्पीड न्यूज व राष्ट्र सर्च न्यूज़ के माध्यम से सीधा लाइव प्रसारण भी किया जाएगा
ब्यूरो रिपोर्ट:Newsplus Ayodhya
Leave a Reply