- एमपी: बैडमिंटन खेलने के बाद कुर्सी पर बैठे युवा बिजनेसमैन, पानी की बाटल उठा ही रहे थे कि अचानक मौत ने लिया आगोश में
- कभी कभी कुछ घटनाएं अंतर्मन को झकझोर देती हैं…
- कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती हैं जिसे सुन इंसान का मन और हृदय द्रवित हो जाता है।
- मध्य प्रदेश के छतरपुर निवासी भोले साहू एक नगर के प्रतिष्ठित व्यवसाई थे,
- उन्हें न कोई बीमारी थी न मोटापा था, संयमित जीवन था,
- मॉर्निंग वॉक से शुरू दिनचर्या फिर घंटों तक बैडमिंटन खेल दिन की शुरुआत करते थे भोले साहू।
- रोज की तरह वह आज सुबह बैडमिंटन खेल होने के बाद कुर्सी पर बैठकर पानी की बोतल उठा ही रहे थे की तभी अचानक हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई ।
- इस घटनाक्रम को सुनने के बाद फिर नगर में सन्नाटा सब पसर गया।
- एक युवा व्यक्ति इस तरह से गुजर गया जिस मौत की कोई कल्पना भी नहीं कर सकता ।

Leave a Reply