वक़्त से हारा या जीता नही जाता, केवल सीखा जाता है,”जीतना बहुत अच्छा है और निरन्तर जीतना और भी श्रेष्ठ…किन्तु अगर निज सम्बन्ध दांव पर लगे हो तो अहंकार का त्याग करके हार जाना भी बहुत कुछ दे जाता है !!!!”

Spread the love

जो व्यक्ति काम कम लेकिन अपने कार्यों का बखान अधिक करते हैं,

वे उन लोगो के सामने कहीं भी नहीं ठहरते…
जो मौन होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहते हैं !!

जीवन में हर कोई आपके लिए अच्छा है, जब तक आप उससे कोई उम्मीद नहीं करते है,
और….
आप उनके लिए बहुत अच्छे है, जब तक आप उनकी उम्मीदों को पूरा करते रहते है !!!

जिस प्रकार उदय और अस्त होते समय सूर्य लाल होता है,
उसी प्रकार हमें सुख और दुःख, सम्पत्ति और विपत्ति में एक समान रहना चाहिए,
वही महान व्यक्तित्व की पहचान हैं…

यदि कोई हमारी भावनाओं का मूल्यांकन कम आंकता है तो शर्मिंदा न हो,
क्योंकि…
कबाड़ के व्यापारी को सोने का मूल्य पता नहीं होता !!!!

समय और भाग्य” दोनों ही परिवर्तनशील हैं, इन पर किसी का अधिकार नहीं…

इसलिए इन पर किसी को अंहकार नहीं करना चाहिए,
क्योंकि…
वक़्त से हारा या जीता नही जाता, केवल सीखा जाता है,
“जीतना बहुत अच्छा है और निरन्तर जीतना और भी श्रेष्ठ…
किन्तु अगर निज सम्बन्ध दांव पर लगे हो तो अहंकार का त्याग करके हार जाना भी बहुत कुछ दे जाता है !!!!”

अगरजीवन में खुशी चाहते हैं तो इस बात की चिंता छोड़ दें कि लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं…
महत्व इस बात का है कि आप अपने बारे में क्या सोचते हैं…
अपनी अंतरात्मा की आवाज पर भरोसा एवम विश्वास करें,
यही आपको बताएगी कि आपके लिए
क्या उचित और सर्वश्रेष्ठ है…
भविष्य के बारे में जो भी निर्णय लें
शान्ति और पूरे विवेक से लें, अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर चलें
और सदा याद रखें कि परमात्मा सदा आपके साथ है !!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *