क्रेन की टक्कर से मां और 7 साल के इकलौते बेटे की मौत; बाइक में पेट्रोल खत्म होने पर पैदल ही जा रहा था परिवार
बिजनौर : क्रेन की टक्कर से मां और बेटे की मौत हो गई. हादसा बुधवार की रात को हुआ. रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म होने के बाद युवक अपनी पत्नी और बेटे के साथ पैदल ही सड़क के किनारे से गुजर रहा था. इस दौरान हादसा हो गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने तहरीर देकर गुरुवार को मामले में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस क्रेन चालक को पकड़ लिया है.
मंडावर थाना क्षेत्र के करीमपुर नगली गांव का रहने वाला भूपेंद्र (30) मजदूरी करता है. बुधवार की शाम को वह बाइक से पत्नी सरिता (27) और बेटे अक्की (7 साल) के साथ बिजनौर शहर में घूमने के लिए निकला था. इसके बाद रात में बाइक से सभी अपने गांव लौट रहे थे. इस बीच बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया. इसके बाद भूपेंद्र पैदल ही बाइक लेकर चल रहा था. पत्नी और उसका बेटा उसके पीछे-पीछे चल रहे थे.
परिजनों ने हादसे के अगले दिन दर्ज कराया मुकदमा : कोतवाली इलाके के बीके गार्डन के पास तेजी से आए एक क्रेन ने मां और बेटे को रौंद दिया. इसके बाद फरार हो गया.
बिजनौर // क्रेन की टक्कर से मां और बेटे की मौत हो गई. हादसा बुधवार की रात को हुआ. रास्ते में बाइक का पेट्रोल खत्म होने के बाद युवक अपनी पत्नी और बेटे के साथ पैदल ही सड़क के किनारे से गुजर रहा था. इस दौरान हादसा हो गया.

Leave a Reply