स्कूल समय में तीतरों पुलिस व एंटी रोमियो टीम नदारद, सड़कछाप मजनूओं की बल्ले बल्ले
तीतरों (सहारनपुर)। तीतरों नगर में कावड़ यात्रा के बाद जैसे ही स्कूल /कॉलेज खुले तो सड़कछाप मजनू स्कूलों के इर्द गिर्द घूमने लगे है। स्कूल समय में कॉलेज के आसपास किसी भी पुलिसकर्मी की डयूटी ना लगे होने के सड़कछाप मजनूओं के हौंसले बुलंद है।
प्राप्त समाचार के अनुसार नगर के शुक्रवार दोपहर करीब ड़ेढ़ बजे जैसे ही इंटर कॉलेज की छुट्टी के बैल बजी और स्कूली छात्र छात्राए जैसे ही कॉलेज से बाहर आकर खड़े हुए तो एक बिना साईलेंसर लगी बाईक पर सवार तीन युवक बस की इंतजार में खड़ी छात्राओं के आसपास चक्कर लगाने लगे और खूब हुड़दंग मचाने लगे । जैसे ही बाईक सवार युवको की हरकत शिक्षको ने ऑफिस में लगे कैमरों में देखी तो कॉलेज से दौड़कर तीन शिक्षक बाईक सवार युवको पकड़ने के लिए बाहर आए लेकिन तब तक बाईक सवार वहा से भाग खड़े हुए। कमाल की बात तो यह है कि उस समय कॉलेज के आसपास ना तों कोई पुलिसकर्मी मौजूद था और ना ही कोई एंटी रोमियों टीम की महिला पुलिसकर्मी मौजूद थी।
रिपोर्ट:- जीशान खान
Leave a Reply