गुर्जर महासभा आयोजन//सम्मान समारोह में लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने मुख्य अतिथि, पूर्व मंत्री हरिश्चन्द्र भाटी व प्रसिद्ध उद्योगपति अजय चौधरी ने अति विशिष्ट अतिथि और समाजसेवी एवं उद्योगपति अरूण पंवार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।-विवेक जैन,बागपत, उत्तर प्रदेश darshansamikhya. In

Spread the love


गुर्जर महासभा बागपत ने किया अति विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन

  • सम्मान समारोह में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट में 85 प्रतिशत, स्नातक व स्नातकोत्तर में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
  • आईआईटी, आईआईएम, नीट, एमबीबीएस, पीएचडी, सिविल सर्विस, खेल आदि विद्याओं में उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को किया गुर्जर महासभा बागपत ने सम्मानित

बागपत, उत्तर प्रदेश। विवेक जैन।

बागपत नगर के अहैड़ा रोड़ स्थित गुर्जर भवन में गुर्जर महासभा बागपत द्वारा अति विशिष्ट प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में लोनी विधायक नन्द किशोर गुर्जर ने मुख्य अतिथि, पूर्व मंत्री हरिश्चन्द्र भाटी व प्रसिद्ध उद्योगपति अजय चौधरी ने अति विशिष्ट अतिथि और समाजसेवी एवं उद्योगपति अरूण पंवार ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। सम्मान समारोह में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के विद्यार्थियों, 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले स्नातक व स्नातकोत्तर के विद्यार्थियों, आईआईटी, आईआईएम, नीट, एमबीबीएस, पीएचडी, सिविल सर्विस, खेल आदि विद्याओं में उपलब्धि प्राप्त विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ सम्मान समारोह में शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने वाली हस्तियों तथा समाजहित में सहयोग करने के लिए विशिष्ट दाताओं और पत्रकार बंधु को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह के सफल आयोजन के लिए उपस्थित लोगों ने गुर्जर महासभा बागपत के अध्यक्ष डाक्टर कर्मवीर सिंह तोमर, सचिव डाक्टर महेन्द्र सिंह धामा, कोषाध्यक्ष एड़वोकेट गजेन्द्र सिंह बली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा विरेन्द्र बैंसला, उपाध्यक्ष अमरजीत प्रधान, उपसचिव कपिल बंसल सहित समस्त कार्यकारिणी की प्रशंसा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक प्रशांत चौधरी ने की। अध्यक्ष डाक्टर कर्मवीर सिंह तोमर ने सम्मान समारोह को सफल बनाने में सहयोग करने वाले समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संरक्षक रमनगिरी जी महाराज, जिला पंचायत सदस्य मनुपाल बंसल, सुप्रसिद्ध समाजसेवी रवि बैंसला, भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, सर्वोदय ग्रुप के संस्थापक मास्टर तेजपाल सिंह बली, जयप्रकाश धामा, प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता सुनील मेवला, राहुल धामा पावला, पीटीआई संजीव शर्मा, एड़वोकेट सचिन बंसल, संत कुमार धामा, एड़वोकेट सुबोध गुर्जर, योगेश गुर्जर अहेड़ा, सतीश प्रधान पावला, बागपत भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरजपाल गुर्जर, इंटरनेशनल अवार्डी, महामहिम राष्ट्रपति एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, यशराम धामा पावला, हरेन्द्र पंवार सर्वोदय ग्रुप, विनोद तंवर खैला, रवीश कुमार अहैड़ा, करतार पहलवान, सत्यव्रत आर्य, रमन गुर्जर सहित सैंकड़ो की संख्या में सम्मानित लोग व प्रतिभाशाली विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *