आधी दुनिया को ले डूबेंगे… US से असीम मुनीर ने दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- भारत ने बांध बनाया तो दाग देंगे 10 मिसाइल

Spread the love

आधी दुनिया को ले डूबेंगे… US से असीम मुनीर ने दी परमाणु युद्ध की धमकी, कहा- भारत ने बांध बनाया तो दाग देंगे 10 मिसाइल

वॉशिंगटन: पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने धमकी दी है कि ‘अगर भविष्य में भारत के साथ युद्ध में उनके देश के अस्तित्व को खतरा हुआ तो वो इस पूरे क्षेत्र को परमाणु युद्ध में झोंक देंगे।’ दिप्रिंट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि असीम मुनीर ने कहा कि “हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं और अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम आधी दुनिया को अपने साथ ले जाएंगे।” असीम मुनीर की ये टिप्पणी काफी सनसनीखेज और असाधारण है, क्योंकि ऐसा पहली बार हुआ है कि अमेरिका की धरती से किसी तीसरे देश को परमाणु युद्ध की धमकी दी गई है। दिप्रिंट की रिपोर्ट में कहा गया है कि असीम मुनीर ने ये धमकी, टाम्पा स्थित ग्रैंड हयात होटल में पाकिस्तान मूल के कारोबारी अदनान असद की तरफ से रखे गये एक डिनर कार्यक्रम में दी है, जिसमें करीब 120 पाकिस्तानी डायस्पोरा के सदस्य मौजूद थे,

डिनर में मौजूद सूत्रों ने दिप्रिंट को बताया है कि फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अपनी परमाणु धमकी के बाद सिंधु जल संधि पर टिप्पणी की और कहा, कि भारत द्वारा इसे स्थगित करने के फैसले से 25 करोड़ लोग भुखमरी के खतरे में पड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि “हम भारत द्वारा बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम उसे 10 मिसाइल हमले में नष्ट कर देंगे।” असीम मुनीर ने कार्यक्रम में आगे कहा कि “सिंधु नदी भारतीयों की पारिवारिक संपत्ति नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कमी नहीं है, अल-हम्दुलिल्लाह,

असीम मुनीर ने ये धमकी तब दी है जब भारतीय नेतृत्व ने साफ कर दिया है कि अब पाकिस्तान के न्यूक्लियर ब्लैकमेल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और अगर पाकिस्तान से आतंकी हमले होते हैं तो फौरन हमले किए जाएंगे। दिप्रिंट की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में गये लोगों को अपना मोबाइल अंदर ले जाने की इजाजत नहीं थी और असीम मुनीर ने जो कहा है इसका वीडियो नहीं बनाने दिया गया है। लेकिन कार्यक्रम में मौजूद कई लोगों ने कहा है कि असीम मुनीर ने अस्तित्व का खतरा होने पर परमाणु बम चलाने की धमकी दी है। आपको बता दें कि पाकिस्तान के फील्ड मार्शल असीम मुनीर, अमेरिका की मध्य कमान (CENTCOM) के निवर्तमान कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला के रिटायरमेंट समारोह में भाग लेने के लिए फ्लोरिडा में गये हैं। इस समारोह में इजरायल के रक्षा बलों का एक प्रतिनिधि भी मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *