अपने अहंकार को उबाल लीजिए,अपनी चिंताओं को भाप बनाकर उड़ा दीजिए,अपने दुखों को घुल जाने दीजिए गलतियों को छान लीजिए,और खुशियों का स्वाद मुस्कुराते हुए लीजिए।

Spread the love

अपने अहंकार को उबाल लीजिए
अपनी चिंताओं को भाप बनाकर
उड़ा दीजिए,
अपने दुखों को घुल जाने दीजिए
गलतियों को छान लीजिए,
और खुशियों का स्वाद मुस्कुराते
हुए लीजिए।

दुःखी होने की सबसे बुरी बात यह है कि आप किसी को अपना दुख नहीं बता सकते।
आप कमरे में जमीन पर बैठकर पीड़ादायक धुन पर आँसू बहा सकते हैं। अपने इष्ट से बातें कर सकते हैं। अतीत के किसी विनाशकारी बिंदु को याद करके लिख सकते हैं।
कहने को केवल आबादी बढ़ी है परंतु अंदर से सब अकेले हैं…!!

इस पृथ्वी पर आदमी अकेला पाखंडी है, बाकि सब सहज और सरल हैं,
जैसा हैं, वैसा ही हैं…
पीपल पीपल हैं, नीम नीम हैं, आम आम है,
सब वैसे के वैसा ठहरा हुआ है…
केवल इंसान में गड़बड़ है,
हम भीतर से कुछ हैं, बाहर कुछ और,
हम कहते कुछ हैं, करते कुछ और हैं,
कोई हिसाब नहीं है, न मालूम कितनी परतें हैं…
न मालूम कितना पाखण्ड है,
धीरे-धीरे याद ही नहीं रहा कि हम हैं कौन, इतने मुखोटे हैं कि पहचान ही भूल गई है कि हमारा असली चेहरा क्या है ?
और यह होगा, जब तक हमजीवन के
परम् नियम को नहीं समझ लेते !!!!

☘️🌸☘️🌸☘️🌸☘️🌸☘️

विचार नौका है कार्य पतवार और यात्रा वैतरणी तक,

वैतरणी पार तक की यात्रा के लिए बेहतर नौका और पतवार
चुनिए !!!!


जब आप दूसरों की समृद्धि के लिए
प्रार्थना करते हैं तो,
उनके लिए कई गई प्रार्थनाएं आपके
खाते में जमा होती जाती हैं,
और आप स्वतः ही समृद्धि की ओर बढ़ जाते हैं।
अतः जिनको समृद्धि की आवश्यकता है उनके लिए प्रार्थनाएं करें।

आपका स्वभाव आपके भाग्य बदलने की क्षमता रखता है,
आपके नक्षत्रों को बदलने की क्षमता रखता है,
आपके वास्तु को बदलने की क्षमता रखता है।
इसलिए हमेशा अपना स्वभाव सही और सकारात्मक रखें
संबंधों को निभाते समय नदी जैसा स्वभाव रखे जो जैसा है उसे वैसा ही अपनाते हुए चलें !!!

आपकी अच्छाइयां बेशक अदृश्य हो
सकती हैं लेकिन
इनकी छाप हमेशा दूसरों के ह्रदय में
विराजमान रहती हैं !!!!

किसी ने क्या खूब कहा है…

दर्पण में जब चेहरे का दाग दिखता है
तब हम दर्पण नहीं तोड़ते,
बल्कि…
दाग को साफ करते हैं…
उसी तरह हमारी कमी बताने वाले पर
क्रोध करने के बजाय,
उस कमी को दूर करना ज्यादा श्रेष्ठ है !!

जिस प्रकार उदय और अस्त होते समय सूर्य लाल होता है,
उसी प्रकार हमें सुख और दुःख, सम्पत्ति और विपत्ति में एक समान रहना चाहिए…
वही महान व्यक्तित्व की पहचान हैं !!!

यदि कोई हमारी भावनाओं का मूल्यांकन कम आंकता है तो शर्मिंदा न हो,
क्योंकि…
कबाड़ के व्यापारी को सोने का मूल्य पता नहीं होता !!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *