Spread the love

मेरठ संवादाता
मेरठ में कार में 4 लोग जिंदा जलेः
बॉडी इस कदर जली कि पहचानना मुश्किल, गंगा स्नान करने हरिद्वार जा रहे थे
मेरठ में रविवार देर शाम गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर एक कार में अचानक आग लग गई। कार में सवार 4 लोग जिंदा जल गए। जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची तब तक कार काफी जल चुकी थी।
बताया जा रहा है कि सभी हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे। चारों मृतकों की पहचान नहीं हुई है। बॉडी इस कदर जली है कि चारों को पहचानना मुश्किल हो रहा है।

एसपी देहात कमलेश बहादुर सिंह ने बताया- लगभग 9.30 बजे के आसपास की घटना है। सेंट्रो कार में CNG लगी थी। सूचना मिलते ही जानी थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कार पूरी तरह से जल चुकी थी। टीम को कार के अंदर 4 डेडबॉडी मिली हैं। कार का नंबर DL4C AP4792 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *