नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट में अक्सर ऐसे मामले आते रहते हैं, जिनका काफी दूरगामी असर पड़ता है. संविधान के प्रावधानों से जुड़े गंभीर सवाल की गुत्थी सुलझाने को लेकर भी विवाद आते रहते हैं. सुप्रीम कोर्ट ऐसे ही एक मामले पर सुनवाई कर रहा है.
यह मामला केंद्रीय जांच एजेंसियों द्वारा राज्यों के अधिकारक्षेत्र के कथित उल्लंघन से जुड़ा है. केंद्र, केंद्रीय जांच एजेंसियां और राज्यों से जुड़े इस गंभीर मामले पर सुनवाई के दौरान सेंटर की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए थे. सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने तुषार मेहता से गंभीर सवाल पूछ लिया. मामले की सुनवाई कर रही बेंच ने SG तुषार मेहता से पूछा कि केंद्रीय जांच एजेंसी CBI को अन्य राज्य में जाकर जांच करने का आदेश देने के लिए कौन अधिकृत है?