Spread the love

पैसा कितना भी हो जाए वो आपको जीवित नहीं रख सकता………….
याद रखना आप अमीर हो अमर नहीं……………..

कुछ ऐसी दवाईयाँ भी होती हैं , जिनके उपयोग से बीमारियाँ नहीं होती हैं ———
1. सभी से प्रेम करना दवाई का काम करती है । यह बहुत सी बीमारियों को जड़ से खत्म कर देती है
2. सहनशीलता से बहुत सी बीमारियाँ से बचाव हो जाता है ।
3. दया से अपने आपको और दूसरे व्यक्ति को स्वस्थ किया जा सकता है ।
4. करूणा से घृणा जैसी महामारी को रोका जा सकता है ।
5. सदभाव से चुगली जैसी लइलाज बीमारी को खत्म किया जा सकता है ।
6. क्रोध पर कन्ट्रोल करके बीपी जैसी आदि बीमारियाँ ठीक हो जाती हैं ।
7. मौन से अपने आपको बलिष्ठ बनाया जा सकता है यह एक पोषक तत्व है जो कई बीमारियों को पनपने ही नही देता ।
8. शकून यह एक ऐसी दवा है जिससे हमें जीवन का भरपूर आन्नद प्राप्त होता है ।
9. सत्संग, सेवा, सिमरन वह कारखाना है जहाँ सभी स्वास्थ्यवर्धक दवाईयाँ बनती है ।
10. कसरत भी एक दवाई है
11. सुबह-शाम घूमना भी एक दवाई है ।
12 . व्रत रखना भी एक दवाई है ।
13 . परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करना भी एक दवाई है
14 . हँसना भी एक दवाई है
15 . गहरी नींद भी एक दवाई है ।
16 . अच्छे लोगों के संग वक़्त बिताना भी एक दवाई है ।
17 . सदा ख़ुश रहना भी एक दवाई है ।
18 . कुछ मामलों में चुप रहना भी एक दवाई है ।
19. लोगों का सहयोग करना भी एक दवाई है ।
20 . अच्छे दोस्त भी दवाई का काम करते हैं ।
21. सत्संग वह इन्जेक्शन है जो दवा को सम्पूर्ण शरीर में पहुँचाता है ।
22. सेवा शक्तिवर्धक दवा है जो शरीर की ताकत बढाता रहता है
23. सिमरन वह पावरफुल दवा है जो असाध्य से असाध्य रोगों को खत्म कर देती है ।
24. वाहेगुरु जी एक निर्माता और डाॅक्टर है जो बीमारियों की दवा बनाता है, दवाई बताता है, दवाई लिखवाता है, दवाई दिलावाता है, पीलवाता है, इलाज करता है और तन-मन दोनों को स्वस्थ करता है ।

दवाई बताने की फ़ीस नहीं ली जाती
आपकी ख़ुशी, आपकी मुस्कुराहट ही हमारी फ़ीस है ।
सदा खुश रहें मुस्कुराते रहें

झूठ धोखा और बहाने •••••••
आपको कुछ पल की खुशी देंगे•••••••
लेकिन•••••••••
इसकी कीमत आपको ••••••••
भविष्य में चुकानी पड़ेगी••••••••!!!

अहंकार उसी को होता है,
जिसे बिना संघर्ष के
सब कुछ प्राप्त होता है..!
जिसे अपनी मेहनत से
हासिल होता है,
वह हमेशा
दूसरों की कद्र करता है..!!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *