Spread the love

भावपूर्ण श्रद्धांजलि लता दी।
आचार्य सन्तोष अवस्थी

सर्वे गुणा: काञ्चनमाश्रयन्ति…!
स्मृतिशेष लता जी के पंडित जी से लेकर मोदी जी तक लगभग सभी प्रधानमंत्रियों से सार्थक सम्बन्ध रहे हैं, विशेषकर अटल जी से!
एक बार अटल जी ने कहा “लता जी हमारी नामराशि हैं!” लता जी ने साश्चर्य पूछा “वह कैसे?” अटल जी ने कहा “LATA का उल्टा पढ़कर देखो ATAL.”
प्रधानमंत्री श्री अटलबिहारी वाजपेयी जी के (2001) सामने एक #भारतरत्न और चयन करने के लिए दो नाम जिनमें से एक के नाम पर प्रधानमंत्री को सहमति देनी ही थी। एक तो सुप्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर दूसरे देश के बहुत बड़े उद्योगपति धीरूभाई अंबानी। अंबानी के नाम की सिफारिशें भी आ रही थीं, लेकिन अटल तो अटल थे, जो न केवल प्रधानमंत्री बल्कि कला और साहित्य के अनन्य उपासक कविहृदय, उन्होंने तत्काल लता जी के नाम पर मोहर लगा दी। और इस तरह एक भारतरत्न ने दूसरे भारतरत्न का सम्मान कर इस लोकोक्ति को झुठला दिया….सर्वे गुणा: काञ्चनमाश्रयन्ति!! भावपूर्ण श्रद्धांजलि लता दी।
आचार्य सन्तोष अवस्थी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed