पटना जंक्शन से राउरकेला के लिए पार्सल से भेजा जा रहा 250 किलोग्राम नकली पनीर को रेल पुलिस ने बरामद किया है। रेल पुलिस ने बुक कराने वाले धनंजय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह वैशाली जिले के जुड़ावनपुर थाना इलाके के जुड़ावनपुर कराची गांव का रहने वाला है। रेल पुलिस ने जांच के बाद नकली पनीर को नष्ट कराने के साथ ही आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
रेल कर्मियों की भूमिका संदिग्ध
रेल एसपी रेल एसपी अमृतेंदु शेखर ठाकुर ने बताया कि फूड सेफ्टी एंड स्टैंडर्ड एक्ट के तहत गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। आरोपी धनंजय कुमार बिहार के वैशाली जिला का रहने वाला है। राउरकेला में दुकान चलाता है। जंक्शन से ट्रेन के जरिए मिलावटी पनीर की सप्लाई की जा रही थी।
अगर लंबे समय से पटना से पनीर भेजा जा रहा था, तो निश्चित तौर पर रेल कर्मियों की भी इसमें भूमिका होगी। धनंजय के पास लाइसेंस भी नहीं है। फूड सेफ्टी मानकों का ध्यान नहीं रखा जाता था। आखिर पार्सल में लगे एक्सरे मशीन से कैसे स्कैन नहीं हो पाया। इस बिंदु पर भी जांच होगी।