Spread the love

भोपाल में होने वाले आलमी तब्लीगी इज्तिमा में करीब 30 हज़ार से ज़्यादा जमातों के शामिल होने की उम्मीद है…

यह इज्तिमा 29 नवंबर से 2 दिसंबर, 2024 तक चलेगा…

इसमें अमेरिका, इंग्लैंड, तुर्की समेत 100 से ज़्यादा देशों की जमातें शामिल होंगी…

इस इज्तिमा के लिए कई तरह की तैयारियां की जा रही हैं:

इज्तिमा स्थल पर 300 एकड़ में बड़े-बड़े पंडाल लगाए गए हैं…

इज्तिमा में आने वाले लोगों के लिए पानी की सुविधा सुनिश्चित की गई है…

वजू के लिए करीब 16,000 नल लगाए गए हैं…

इज्तिमा स्थल पर रात की नमाज़ से सुबह फ़ज्र तक मुफ़्त में चाय और अंडा दिया जाएगा…

इज्तिमा में आने वाले लोगों को बिना रजिस्ट्रेशन के एंट्री नहीं मिलेगी.

इज्तिमा स्थल पर बीड़ी-सिगरेट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा.

इज्तिमा की सुरक्षा के लिए करीब 2,200 जवान तैनात किए जाएंगे.

ट्रैफ़िक व्यवस्था संभालने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *