मुजफ्फरपुर में बेपटरी हुईं तेल टैंकर की तीन बोगियां; शेंटरिंग के दौरान हादसा, कई ट्रेनों के थम गए पहिए
सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर समस्तीपुर रेलखंड के नारायणपुर अनंत स्टेशन यार्ड में तेल टैंकर की तीन बोगियां बेपटरी हो गईं।
गुरुवार की दोपहर करीपौने चार बजे यह हादसा हुआ। जिसके बाद अप और डाउन दोनों लाइन बाधित हो गई।
जिसके चलते कई एक्सप्रेस ट्रेनों को मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, ढोली आदि स्टेशन पर रोकना पकड़ा। फिलहाल तेल टैंकर का तीन बैगन पूरी तरह ट्रैक से उतर चुका है। वहीं एक आंशिक रूप से उतरा है। यह हादसा शेरपुर स्थित तेल कंपनी के साइडिंग से नारायणपुर अनंत स्टेशन का यार्ड में सेटिंग के दौरान हुआ, तेल रेल टैंकर खाली है।
इसकी सूचना मिलते ही रेल महकमे में एक बार फिर हड़कंप मच गई। मालूम हो कि बीते डेढ़ माह के भीतर रेलगाड़ी के नारायणपुर अनंत स्टेशन यार्ड के रेलवे लाइन से उतरने की यह दूसरी घटना है। सितंबर में ओडिशा से रेल लाइन लेकर आई मालगाड़ी (मैकेनिकल रैक) नारायणपुर अनंत में बेपटरी हुई थी। जहां आज तेल टैंकर बेपटरी हुई है।
इधर तेल टैंकर के बेपटरी होने से दीघरा रेलवे गुमटी जाम हो गया हैं। दीपावली होने की वजह से स्थानीय लोगों को इससे काफी परेशानी हो रही है। मौके पर आरपीएफ नारायणपुर अनंत के इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव टीम के साथ कैंप कर रहें है। फिलहाल एआरटी टैंकर के गिरे रैक को उठाने के लिए समस्तीपुर और सोनपुर से मंगवाया जा रहा है।