Spread the love

नोटबंदी के बाद भी… नेपाल में ‘चलाए’ जा रहे भारत के 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट
नेपाल में अभी भी 500 और 1000 के पुराने नोट चलन में हैं जो 2016 में भारत में बंद कर दिए गए थे। नेपाल में इन नोटों को खपाने के लिए सिंडिकेट सक्रिय है जो स्थानीय लोगों और सुरक्षा एजेंसियों को धोखा देकर इस धंधे को चला रहा है। नेपाल में इन नोटों को कैसीनो और दूरदराज के बाजारों में खपाया जा रहा है।”

महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 08 नवंबर 2016 को देश में 500 और 1000 के जिन नोटों के बंद होने (चलन से बाहर) की घोषणा की थी, वह आज भी नेपाल में खपाए जा रहे हैं। नेपाल में घुसपैठ बना चुका सिंडिकेट स्थानीय लोगों व सुरक्षा एजेंसियों की आंखों में धूल झोंक कर इस धंधे को अंजाम दे रहा है। 
कैसीनो व सुदूरवर्ती बाजारों में इन नोटों को खपाने के एवज में नोट मालिक को एक तिहाई या उससे कम दाम मिल रहा है। भारत में नोटबंदी के बाद नेपाल ने भी अपने देश में भारतीय 100 रुपये के नोट को छोड़कर 200, 500, 1000 व 2000 के नोटों पर प्रतिबंध लगा दिया था। 

बाद में नेपाल राष्ट्र बैंक ने देश के विभिन्न बैंकों में 500 के 68,147 नोट और 1000 के 16,552 के नोट मौजूद होने की जानकारी दी थी। यद्यपि नेपाल में होटल, ढाबा, जनरल स्टोर, टूर एंड ट्रैवल व्यवसाय से जुड़े लोगों के पास भारतीय मुद्रा बची थी, जिसे लेकर कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिला। 

Story Dainik jagaran

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *