कैसे चर्चा में आई पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस अफसर? मशहूर पाक एक्ट्रेस ने भी की तारीफ
पीटीआई, कराची। पाकिस्तानी अदाकारा निमरा खान जिनका पिछले महीने कराची में अपनी कार का इंतजार करते समय अपहरण होते होते बचा था, उन्होंने उस दिन से जुड़े वाकये को याद करते हुए हिंदू महिला पुलिस अधिकारी की तारीफ की। इस वाकये को याद करते हुए इस पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने बताया किस तरह उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने अपहरण की बात पोस्ट की तो उन्हें लोगों की सहानुभूति की बजाय आलोचनाएं मिलीं। हालांकि ऐसी विकट स्थिति में उन्हें पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला पुलिस अधिकारी की काफी मदद मिली।