*हिमालयी प्रांत – हिमाचल प्रदेश*
हिमाचल दिवस विशेष 🇮🇳
हिमालय की शिवालिक पहाड़ियों में स्थित हिमाचल प्रदेश प्राचीन भारतीय सभ्यता का हिस्सा रहा है. ऋग्वैदिक काल की नदियां आज भी हिमाचल की पवित्र भूमि से प्रवाहित होती हैं.
प्राचीन संस्कृति एवं वास्तुकला का बड़ा केंद्र रहे हिमाचल प्रदेश को देव भूमि एवं वीर भूमि के नाम से भी जाना जाता है. यह प्रदेश संपूर्ण विश्व से पर्यटकों को आकर्षित करता है.
इस राज्य में तीर्थों और नृवैज्ञानिक महत्व के स्थलों का समृद्ध भंडार है. राज्य को व्यास, पाराशर, वसिष्ठ एवं मार्कण्डेय आदि ऋषियों के निवास स्थल होने का गौरव प्राप्त है.
15 अप्रैल 1948 को हिमाचल प्रदेश एक प्रांत के रूप में स्थापित हुआ था, इसीलिए प्रत्येक वर्ष 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के रूप में मनाया जाता है.
*मेरी संस्कृति… मेरा देश…मेरा अभिमान 🇮🇳*